Last Updated: Monday, March 5, 2012, 08:10
रांची : राज्य में सोमवार तड़के एक मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। पुलिस के मुताबिक करीब 300 नक्सलियों ने सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) की एक परियोजना स्थल पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने करीब 19 वाहनों को भी जला दिया।
राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर इपरवार पुलिस थाने के करीब सीसीएल की अशोक परियोजना पर नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। नक्सलियों ने पास के एक पुलिस चौकी पर भी हमला किया। पुलिस ने दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 13:40