Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 21:49
नई दिल्ली : झारखंड में एक हफ्ते के अंदर नयी सरकार के गठन की संभावना है और कांग्रेस तथा झामुमो अपने गठबंधन को ‘ अंतिम रूप ’ दे रहे हैं वहीं इसमें 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में सीटों के तालमेल पर भी जोर दिया जा रहा है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘ 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के तालमेल और झारखंड में सरकार गठन के लिए तौरतरीकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ए के एंटनी, जयराम रमेश, झारखंड मामलों के प्रभारी बी के हरिप्रसाद, महासचिव शकील अहमद आदि के साथ इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया।
आदिवासी बहुल झारखंड में 18 जनवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है। आठ जनवरी को भाजपा के गठबंधन सहयोगी झामुमो ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिसके मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की सरकार अल्पमत में आ गई थी।
शुरू में पार्टी विधायकों के दबाव के बावजूद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मधु कोड़ा सरकार से जुड़े पुराने अनुभवों और झामुमो के कुछ नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामलों आदि को देखते हुए गठबंधन के पक्ष में नहीं था।
लेकिन लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस पर फिर से विचार किया गया। कांग्रेस मुख्यमंत्री का पद झामुमो को देने पर सहमत हो गयी है वहीं झामुमो ने राज्य में लोकसभा की 14 सीटों में से 9-10 सीटें कांग्रेस को देने पर सहमति दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 21:49