झारखंड में टीपीसी से मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए

झारखंड में टीपीसी से मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए

झारखंड में टीपीसी से मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए रांची: चतरा जिले के एक गांव के निकट भाकपा (माओवादी) से अलग हुए एक समूह तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के साथ हुई मुठभेड़ में दस माओवादी मारे गए हैं। टीपीसी के साथ बीती रात हुई एक मुठभेड़ में ये माओवादी मारे गए हैं।

चतरा के उप आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक लक्रामंदा गांव के पास से दस माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। ये सभी टीपीसी के साथ बीती रात हुई एक मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुप बरथरे घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। रांची से सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव चतरा जिले के कुंडा पुलिस थाने के अधीन आता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 13:05

comments powered by Disqus