झारखंड में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

झारखंड में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में कटिया के जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के धान ने यहां कहा, ‘कटिया के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मौके पर ही तीन माओवादी मारे गए जबकि ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी एक शव लेकर चले गए।’

उन्होंने बताया कि तीन माओवादियों के शव मिले हैं और मुठभेड़ स्थल से दो राइफल, एक इंसास राइफल तथा एक वाकी टॉकी बरामद हुए।

धान ने बताया कि कल रात जंगल में 100 विद्रोहियों के जमा होने की सूचना मिली थी। उसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा और झारखंड जगुआर वहां पहुंची। आज सुबह 10 बजे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ का स्थल माओवादी के गढ़ के निकट है जहां उग्रवादियों ने इस साल जनवरी में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 13 लोगों की हत्या की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 23:06

comments powered by Disqus