झारखंड में रास सीटों के लिए मतदान शुरू - Zee News हिंदी

झारखंड में रास सीटों के लिए मतदान शुरू

 

रांची : चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में चुनाव रद्द किए जाने के एक महीने बाद प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हुआ। वहीं, प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन में कनिष्ठ सहयोगी दल आजसू ने राज्यसभा चुनाव में गठबंधन सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार संजीव कुमार के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया।

 

पार्टी उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पार्टी की कार्य समिति ने सर्वसम्मति से झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला झामुमो नेता और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हमारे नेता और उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किये जाने के बाद किया गया।

 

आजसू के राज्य में पांच विधायक हैं। आजसू ने कल कहा था कि उसके लिए दोनों घटक दलों झामुमो और भाजपा के बीच में से किसी को भी चुनना कठिन है। गौरतलब है कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। राज्य में राज्यभा की दो सीटों के लिए मतदान जारी है।

 

82 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और झामुमो दोनों के 18-18 विधायक हैं। एक मनोनीत सदस्य है और एक सीट खाली है। कांग्रेस के प्रदीप कुमार बालमुचू तीसरे उम्मीदवार हैं। जदयू प्रवक्ता प्रमोद मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी के दो विधायक भाजपा उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। पांच सदस्यीय राजद विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हमने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का पहले ही फैसला कर लिया है और हमारे विधायक कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:17

comments powered by Disqus