`झारखंड में विधानसभा भंग कर चुनाव हो`

`झारखंड में विधानसभा भंग कर चुनाव हो`

रांची : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यहां राज्यपाल डा. सैयद अहमद से मुलाकात कर राज्य में विधानसभा तत्काल भंग कर नए चुनाव कराए जाने की मांग की।

पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर उनसे राज्य में अजरुन मुंडा सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा की गयी अनुशंसा के अनुकूल विधानसभा भंग कर नये विधानसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि राज्य के हित में अब वर्तमान विधानसभा में नई सरकार का गठन या राष्ट्रपति शासन नहीं है। लिहाजा यहां शीघ्रातिशीघ्र नए चुनाव कराए जाने चाहिए।

भाजपा ने राज्यपाल को दिये गये पत्र में कहा है कि जब 81 सदस्यीय विधानसभा में 38 से अधिक विधायकों ने लिखित तौर पर विधानसभा के चुनाव नए सिरे से कराने की मांग कर दी है, तब इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। शेष विधायकों को साथ लेकर जो भी दल नयी सरकार के गठन का प्रयास करेंगे। उन्हें हर हाल में खरीद फरोख्त करनी होगी और मधु कोड़ा के शासन काल में हुए अरबों रुपये के घोटाले के दागी विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा जो राज्य हित में नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 17:35

comments powered by Disqus