Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 15:16
रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक राजधानी रांची से 110 किलोमीटर दूर हजारीबाग के सरदारनगर के नजदीक एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित उसके दो बच्चे घटना स्थल पर ही मारे गए, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
यह परिवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से झारखंड के रामगढ़ जा रहा था। पुलिस इस दुर्घटना की वजह गहरे धुंध को मान रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 15:16