Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 15:13
नई दिल्ली : कांग्रेस और झामुमो झारखंड में सरकार बनाने के करीब पहुंच गए हैं और हेमंत सोरेन ने कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश मामले के प्रभारी बी के हरिप्रसाद से लम्बी बैठक की है।
झामुमो नेता शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने के संकेत हैं। हेमंत सोरेन और पार्टी नेता चंपई सोरेन ने हरिप्रसाद के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक की और गठबंधन सरकार बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की जो साझा न्यूनतम कार्यक्रम के अनुरूप चलेगी।
सूत्रों ने बताया कि झारखंड में सरकार के गठन की घोषणा शाम तक या एक दिन में की जा सकती है क्योंकि बैठक के दौरान मंत्रियों एवं उनके विभागों के बारे में चर्चा की गई। साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा की गई और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 15:13