झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया-Hemant Soren staked claim to form the government in Jharkhand

झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कियारांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अपराह्न राज्यपाल डा सैयद अहमद से मुलाकात कर उनसे समर्थक 43 विधायकों की सूची के साथ राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया और कहा कि वह चौबीस घंटे की नोटिस पर भी अपना बहुमत साबित करने को तैयार हैं।

भारी राजनीतिक कशमकश के बाद आज शाम पहले से तय समय के अनुसार झामुमो विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन ने एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां राज्यपाल सैयद अहमद से मुलाकात की, जिसमें चार निर्दलीय विधायक भी शामिल थे और यहां नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया।


इससे पूर्व नये गठबंधन में शामिल हो रहे कांग्रेस, झामुमो, राजद, अन्य छोटे दलों तथा निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को शाम बैठक कर नयी सरकार के मुखिया के तौर पर हेमंत सोरेन को चुना और इस बात से राज्यपाल को भी अवगत करा दिया गया। राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया के समक्ष दावा किया कि अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और वह जैसे ही उन्हें सरकार बनाने का न्यौता देंगे। वह नयी सरकार का गठन करेंगे और चौबीस घंटे की नोटिस पर भी विधानसभा में बहुमत साबित करने को तैयार हैं।

इससे पूर्व राज्यपाल सैयद अहमद के प्रवक्ता ने बताया था कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम का समय मांगा था और उन्हें राज्यपाल ने शाम साढ़े पांच बजे का समय दिया था।

इस बीच झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने दावा किया कि झामुमो ने राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए 82 सदस्यीय विधानसभा में आवश्यक 42 से अधिक का आंकड़ा 43 विधायकों का समर्थन जुटा लिया है। उन्होंने बताया कि राजभवन जाने से पूर्व निर्दलीय एनोस एक्का का भी समर्थन पत्र झामुमो को मिल गया था। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, July 9, 2013, 19:17

comments powered by Disqus