Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 04:28
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष एवं सरकार चलाने के लिये गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार पूरी तरह स्थिर है।
कांग्रेस द्वारा झामुमो को भाजपा से समर्थन वापस लेने पर पार्टी की ओर से समर्थन देने की बात का विधानसभा में खंडन करने के कुछ ही घंटों के भीतर झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यह बात पत्रकारों से कही।
शिबू सोरेन ने इसके अलावा किसी अन्य सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। इससे पूर्व झारखंड विधानसभा में आज कांग्रेस ने अखबारों में प्रकाशित उन खबरों पर गहरी आपत्ति जतायी जिनमें राज्य में नयी सरकार के गठन के लिये कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में बातचीत की बात कही गयी थी।
विपक्ष के नेता कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि यह सरासर झूठे आरोप हैं और इनमें कोई दम नहीं है।
उन्होंने कुछ अखबारों में इस बारे में छपी रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया और इस तरह की अफवाहों पर कड़ी आपत्ति जतायी। राजेन्द्र सिंह ने विधानसभाध्यक्ष का अखबारों की इन रिपोटरें की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये इन पर गहरी आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि अखबारों में कांग्रेस हाईकमान तक को इन खबरों में लपेट लिया है।
कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के रघुवर दास के बयान को वापस लिये जाने की मांग की लेकिन बाद में वह विधानसभाध्यक्ष के अनुरोध पर अपने स्थान पर बैठ गये। झामुमो के शशांक शेखर भोक्ता ने विधानसभाध्यक्ष से अखबार की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा न करने के निर्देश देने का अनुरोध किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 09:58