Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 20:05

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन द्वारा दिए गए इस बयान पर कि ममता बनर्जी सरकार में गुंडागर्दी चल रही है पर आज ममता बनर्जी ने कहा कि लोग न तो झूठी अफवाहें फैलायें और न ही उन पर ध्यान दें।
एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने यहां कहा कि न तो झूठी अफवाहें फैलायें न ही उन पर ध्यान दें। अपना सिर उंचा कर चलें। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा कि मेरी आखिरी सांस तक मेरी ओर से आपको कोई नुकासान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की अशांति या कोलाहल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ममता ने कहा कि मेरा परिवार नहीं है। लोग ही मेरा परिवार हैं। मैं जब तक जिंदा हूं तब तक गरीब लोगों की सेवा करती रहूंगी। ममता ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त आसनसोल को उन्होंने हथियार जब्त करने का निर्देश दिया है क्योंकि कुछ लोग हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:05