Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 13:19
मुजफ्फरनगर : एक युवती के मृत मिलने की घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है और कहा है कि युवती की हत्या झूठी शान की रक्षा के लिए की गई।
घटना नसीरपुर गांव की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि 21 वर्षीय मीनाक्षी का उसी गांव के एक लड़के से संबंध था और वे दोनों शादी करना चाहते थे ,लेकिन लड़की का पिता सूरजमल इस शादी के खिलाफ था।
गत 17 मार्च को इस बारे में झगड़ा होने के बाद सूरजमल ने बेटी को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि कल पूछताछ के दौरान सूरजमल ने कबूल कर लिया कि उसी ने मीनाक्षी की हत्या की थी क्योंकि वह कुल का नाम खराब कर रही थी। सूरजमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:19