Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 15:51
तिरूनेलवेली : तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में झूठी शान के नाम पर 17 साल की एक लड़की को उसके दो भाइयों ने दलित लड़के से प्यार करने को लेकर कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने आज बताया कि कल रात सीवालपेरी गांव में दो भाइयों ने अपनी बहन गोमती के मुंह में तेजाब डाल दिया और उसे घर में फांसी पर लटका दिया। दोनों को ग्राम प्रशासनिक अधिकारी रेगीना की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनो भाइयों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गोमती तिरूवेंगडपुरम के मुरूगम के प्यार में पड़ गयी थी। कुछ दिन पहले वह उसके घर गयी थी और वहीं उसके परिवार के साथ ठहर गयी। मुरूगम मछली प्रसंस्करण इकाई में काम करता है। उसके भाई मुरूगन और सुदालईमुथु को अपनी बहन का यह आचरण नागवार गुजरा । दोनों तिरूवेंगडपुरम गए और उन्होंने अपनी बहन को घर लौटने को राजी कर लिया। बाद में उन्होंने उसे मार डाला। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 15:51