टाइम ने ‘दीदी’ को डिनर पर बुलाया - Zee News हिंदी

टाइम ने ‘दीदी’ को डिनर पर बुलाया

कोलकाता : ‘टाइम’ की ओर से दुनिया के 100 सबसे ताकतवर शख्सियतों की फेहरिस्त में शुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मैगजीन ने 24 अप्रैल की रात न्यूयॉर्क में जानी-मानी हस्तियों के साथ रात्रिभोज का न्योता दिया है।

 

मुख्यमंत्री के एक करीबी ने बताया, ‘रात्रिभोज का आयोजन काफी भव्य होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कल रात्रिभोज का आमंत्रण मिल गया है।’ हालांकि, ममता बनर्जी के इस रात्रिभोज में शामिल होने की संभावना काफी कम है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, ‘राज्य में व्यस्तता की वजह से उनके न्यूयॉर्क जाने की संभावना काफी कम है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:27

comments powered by Disqus