Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 08:46

देहरादून: उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा उपचुनाव के लिये आज सुबह मतदान शुरू हो गया। इस लोकसभा से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी साकेत और भाजपा की महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मतदान आज शाम पांच बजे तक चलेगा और फोटो पहचान पत्र के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैनकार्ड जैसे 14 अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करके भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
टिहरी लोकसभा सीट तीन जिलों, देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी की 14 विधानसभा क्षेत्रों में फैली है और मतदान में 563845 महिलाओं सहित सहित कुल 1185606 मतदाताओं के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की उम्मीद है सूत्रों ने बताया कि मतदान के लिये कुल 2011 मतदान स्थल बनाये गये हैं जिनमें से 334 अतिसंवेदनशील और 311 संवेदनशील घोषित किये गये हैं उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
आज पड़ने वाले वोटों की गिनती 13 अक्टूबर को होगी टिहरी सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है और लगभग एक पखवाड़े तक चले धुआंधार चुनाव प्रचार में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बहुगुणा परिवार ने संभाली । बहुगुणा की बहन और उत्तर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, उनके भाई शेखर, पत्नी सुधा और पुत्रवधु गौरी पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभायें करते और साकेत के लिये वोट मांगते नजर आयेो मंहगाई के चलते कांग्रेस के प्रति आमजन की नाराजगी से परेशान पार्टी ने मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिये अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ संजय दत्त और राज बब्बर जैसे सिने अभिनेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिये बुलाया।
भाजपा द्वारा ‘मंहगाई और भ्रष्टाचार’ को उपचुनाव में मुख्य मुद्दा बनाये जाने के जबाव में कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगेो मुख्यमंत्री बहुगुणा ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिये कोई कार्य नहीं किया और जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिताकर संसद भेजेगी वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के चलते बढ़ी मंहगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और वे उपचुनाव में भाजपा को पक्ष में ही वोट डालेंगेो मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गत जुलाई में सितारगंज से विधायक चुने जाने के बाद टिहरी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है ।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 08:46