टिहरी लोकसभा उपचुनाव में 45 प्रतिशत वोटिंग

टिहरी लोकसभा उपचुनाव में 45 प्रतिशत वोटिंग

देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा उपचुनाव में आज लगभग 45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी साकेत तथा भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह सहित 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि टिहरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के लिये कम मतदाता बाहर निकले और लगभग 45 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला और दोपहर बारह बजे तक केवल 20 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया था।

मुख्यमंत्री बहुगुणा ने हालांकि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदान की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए मतदाताओं से घरों से बाहर निकलने और क्षेत्र के विकास के लिये बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की थी, लेकिन उसका कोई खास असर शाम तक देखने को नही मिला। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी और छिटपुट वारदातों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 21:25

comments powered by Disqus