टी-20 मैच पर सट्टेबाजी, 6 गिरफ्तार - Zee News हिंदी

टी-20 मैच पर सट्टेबाजी, 6 गिरफ्तार

इंदौर : मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 मैच पर लाखों रुपए की सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने यहां छह लोगों को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) जितेंद्र सिंह ने बताया कि मल्हारगंज क्षेत्र के इतवारिया बाजार में मुखबिर की सूचना पर छह लोगों को इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टे की बुकिंग करते वक्त धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब, एलसीडी टेलीविजन और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि सट्टेबाजों के तार मध्यप्रदेश के जिन शहरों से जुड़े हैं, उनमें धार और कुक्षी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 18:37

comments powered by Disqus