Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 00:23
हैदराबाद : पृथक तेलंगाना राज्य के मसले पर सर्वदलीय बैठक के नतीजे से नाखुश तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने शनिवार को इस क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक से बाहर निकल केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में की जा रही देरी के विरोध में बंद का आह्वान किया।
केसीआर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तेलंगाना के मुद्दे पर `ड्रामा` कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा एक महीने में इस पर निर्णय लिए जाने की बात कहने वाले वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि वे बीते तीन सालों में हजारों बार ऐसा कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गम्भीर होगी तो वह आज शाम तक इस पर निर्णय ले सकती है।
केसीआर ने सर्वदलीय बैठक को व्यर्थ बताया। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपने पुराने रुख पर ही अड़ी हैं। टीआरएस ने तेलंगाना क्षेत्र के लोगों से अपनी भावनाओं को बल देने के लिए शनिवार को बंद रखने का आह्वान किया है। उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी व तेलंगाना सचिवालय कर्मचारियों के संघ ने टीआरएस के इस बंद के प्रति समर्थन जताया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 15:18