Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 03:52
हैदराबाद : अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर समझौता नहीं करने का संकल्प दोहराते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस मुद्दे के लिए राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति करती है तो वह उसे स्वीकार नहीं करेगी।
विधानसभा में टीआरएस नेता ई. राजेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘अलग तेलंगाना राज्य का गठन अनिवार्य है। कांग्रेस को पूर्व में किए गए अपने वादे के मुताबिक अलग तेलंगाना राज्य बनाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो तेलंगाना क्षेत्र के लोग तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक वह अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर लेते।’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस अपना वायदा नहीं भूले।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 09:23