Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 06:42
चेन्नई : सतर्कता विभाग ने तमिलनाडु लोकसेवा आयोग (टीएनपीएससी) में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के मामले में अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए चेन्नई सहित राज्य में 42 स्थानों पर संदिग्ध बिचौलियों के खिलाफ छापेमारी की। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (डीवीएसी) की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेन्नई में 14 स्थानों और मुदरै में सात स्थानों पर छापेमारी की गई।
विज्ञप्ति के अनुसार इन दो शहरों के अलावा संदिग्ध बिचौलियों के सालेम, कोयम्बटूर, तिरुचिरापल्ली, शिवंगगा, एरोड, कांचीपुरम, नमक्कल, थेनी, वेल्लोर, धर्मपुरी, कृष्णरगिरि और डिंडीगुल जिलों में स्थित उनके आवासों और कार्यालय परिसरों में छापे मारे गए।
डीवीएसी की ओर से इस मामले में छापेमारी की यह तीसरी कार्रवाई है, जिसमें टीएनएससी अध्यक्ष टी आर सेल्लामुत्तू और कई अन्य सदस्य पहले ही डीवीएसी की जांच में आ चुके हैं। सेल्लामुत्तू के खिलाफ लगाये गए आरोपों में आर्थिक लाभ के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने और आपराधिक कदाचार शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 17:12