Last Updated: Friday, January 13, 2012, 06:22
चेन्नई : तमिलनाडु के सतर्कता अधिकारयों ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा की गई नियुक्तियों में कथित गड़बड़ियों के सिलसिले में राज्यभर में 70 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी निदेशालय के सूत्रों ने बातया कि आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थियों के यहां छापेमारी जारी है।
इससे पूर्व डीवीएसी ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग, टीएनपीसी के अध्यक्ष और सदस्यों के परिसरों पर छापे मारे थे । पिछले साल सामने आए इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल दलालों के अतिरिक्त आयोग के साथ काम कर रहे कुछ अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की गई थी टीएनपीसी अध्यक्ष टीआर सेल्लामुथू और आयोग के कई सदस्य आर्थिक लाभ हासिल करने तथा पद के दुरुपयोग के मामले में आपराधिक कदाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं ।
सहायक दंत सर्जन और मोटर वाहन निरीक्षक ग्रेड-2 की नियुक्तियों में कथित गड़बड़ियों के मामले में भ्रष्टाचार निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 11:52