टीएमसी संसदीय दल की आज बैठक - Zee News हिंदी

टीएमसी संसदीय दल की आज बैठक

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली :  शुक्रवार को कोलकाता में तृणमूल संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है जिसमें कांग्रेस की करारी हार को देखते हुए पार्टी की अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।  उम्मीद जताई जा रही है कि मुलायम सिंह, शरद यादव, चंद्रबाबू नायडू, जयललिता, नवीन पटनायक के साथ मिलकर ममता बनर्जी तीसरा मोर्चा बनाने की पहल करें और मध्यावधि चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर करें।

 

 

पांच राज्यों में हुए ताजा विधानसभा चुनाव परिणाम का राजनीतिक असर अब दिखाई देने लगा है। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिली करारा हार के दो दिन बाद गुरुवार को रेल मंत्री व यूपीए सरकार के सबसे बड़े व अहम सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि देश में आम चुनाव का राजनीतिक माहौल पैदा हो गया है और अब ये जल्दी हो सकते हैं। हालांकि त्रिवेदी ने ये भी कहा कि ये मेरी निजी राय है।

 

त्रिवेदी ने गुरुवार को कहा कि चुनाव परिणामों के बाद सपा और तृणमूल कांग्रेस मध्यावधि चुनाव चाहेंगे ताकि वे संसद में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस चाहेगी कि दो साल बाद होने वाले आम चुनाव अभी हो जाएं। अगर एसा लगता है कि देश में कांग्रेस विरोधी लहर है तो निश्चित तौर पर भाजपा भी अभी चुनाव चाहेगी और अगर सभी अभी चुनाव चाहेंगे तो फिर चुनाव होने चाहिए। आने वाले बजट सत्र के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि बजट सत्र से ज्यादा उम्मीद नहीं है।

First Published: Friday, March 9, 2012, 14:29

comments powered by Disqus