टीडीपी के दो विधायकों का इस्तीफा मंजूर - Zee News हिंदी

टीडीपी के दो विधायकों का इस्तीफा मंजूर

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन मनोहर ने शनिवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के दो बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए। अगले महीने में शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पूर्व मनोहर ने एन जनार्दन रेड्डी तथा एन प्रसन्न कुमार रेड्डी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

 

गौरतलब है कि जनार्दन रेड्डी ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में इस्तीफा दिया था जबकि प्रसन्न कुमार ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के प्रति निष्ठा दिखाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ इस्तीफा दिया था।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने इस तरह पिछले कुछ महीनों के दौरान विभिन्न कारणों से 81 विधायकों द्वारा पेश किए गए इस्तीफों का निबटारा करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 12:57

comments powered by Disqus