Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 22:58

हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के जन्तर मंतर पर होने वाले अपने पूर्व घाषित एक दिवसीय धरने को स्थगित कर दिया है।
पतंजलि फेज 2 में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव ने अपने ऊपर लग रहे अन्ना टीम को तोड़ने के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि इस मुददे पर लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं। ‘जो मैंने नहीं किया मैं उसका जिम्मेदार कैसे हो सकता हूं।’
बाबा रामदेव ने कहा कि 2 अक्टूबर को जन्तर मंतर की जगह किसी नई पार्टी के नाम आवंटित होने के कारण उन्हें अपना जन्तर मंतर पर होने वाला एक दिवसीय धरना और भारत स्वाभिमान यात्रा तृतीय चरण स्थगित करना पड़ा है। बाबा रामदेव ने कहा इसकी जगह अब सम्पूर्ण भारत के 650 जिलों में ग्राम, प्रंखड वार्ड और बूथ स्तर पर स्वदेशी आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री पर जमकर वार किया और कहा कि प्रधानमंत्री वॉलमार्ट के सीईओ की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की शेरनी कहा और मुलायम को कठोर बनने तथा करुणानिधि को देशहित में करुणा त्यागने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी अपने पद से इस्तीफा देकर त्याग और साहस का परिचय दें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 21:47