टीम अन्ना ने शुरू की एसएमएस कार्ड - Zee News हिंदी

टीम अन्ना ने शुरू की एसएमएस कार्ड

लखनऊ : टीम अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के प्रति लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अखिल भारतीय एसएमएस कार्ड की शुरुआत की है। टीम ने पहले चरण में 25 रुपये की लागत वाले एक करोड़ कार्डस जारी किए हैं। टीम अन्ना की कोर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि विशिष्ट संख्या वाले इस स्क्रैच कार्ड को मीडिया की सकारात्मक, नकारात्मक एवं उदासीन कवरेज को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।

 

गैर सरकारी संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य ने कहा कि मीडिया के कवरेज समर्थकों को या तो भ्रमित कर देते हैं अथवा उन्हें सही जानकारी नहीं देते। उन्होंने बताया कि 'द अन्ना एसएमएस कार्ड' एक बार खरीद लेने पर आईएसी की एक वर्ष की गतिविधियों की जानकारी उससे होती रहेगी। उत्तर प्रदेश में टीम अन्ना के सदस्य वैभव माहेश्वरी ने कहा, 'वित्तीय संकट का सामना करने पर आईएसी ने समर्थकों से पैसे जुटाने का फैसला किया है।' आईएएसी ने मुम्बई के एक सर्वर से बल्क एसएमएस खरीदे हैं।

First Published: Saturday, April 7, 2012, 00:30

comments powered by Disqus