टीम के साथ आज यूपी दौरे पर जाएंगे अमित शाह

टीम के साथ आज यूपी दौरे पर जाएंगे अमित शाह

टीम के साथ आज यूपी दौरे पर जाएंगे अमित शाह लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के तंत्र को दुरूस्त करने की कवायद में जुटे अमित शाह अपनी पूरी टीम के साथ एक बार फिर उप्र के दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं। शाह के साथ सह प्रभारी सुशील चौरसिया, प्रदेश सह प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा और त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहेंगे।

शाह इस बार अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही भाजयुमो के पदाधिकारियों, संगठन मंत्रियों और महामंत्रियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए ही भाजयुमो कार्य समिति की घोषणा रविवार को ही कर दी गई। समिति की घोषणा के बाद बगावत के सुर भी उठे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उचित पद न मिलने से नाराज कुछ कार्यकर्ता शाह से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।

इससे पहले शाह दो बार राजधानी का दौरा कर पूरे प्रदेश में पार्टी के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं। इस दौरान शाह ने मेरठ से लेकर गोरखपुर तक अलग-अलग जगहों पर संगठन से जुड़े लोगों के साथ विचार साझा कर चुके हैं।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि शाह मंगलवार को राजधानी पहुंचेंगे और उनके साथ प्रदेश के अन्य प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 09:33

comments powered by Disqus