टीम केजरीवाल ने दिल्ली में जलाए बिजली बिल

टीम केजरीवाल ने दिल्ली में जलाए बिजली बिल

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने बिजली बिल जलाकर आज यहां प्रदर्शन किया। ‘बिजली-पानी’ सत्याग्रह शुरू करने के अगले दिन आज वह 65 वर्षीय कैलाश चंद के घर नजफगढ़ भी गए जिनकी बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों के छापे के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। छापा बिजली चोरी के संदेह में मारा गया था। केजरीवाल ने कहा कि इस परिवार का बहुत कम बिजली बिल आया था जिसकी वजह से अधिकारियों को कैलाश चंद पर बिजली की चोरी का संदेह हुआ।

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘उनके बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी अधिकारी पिछले दरवाजे से उनके घर आए तथा उन्होंने उनके घर की बिजली आपूर्ति काट दी।’ उधर, अधिकारियों ने दावा किया है कि वितरण कंपनी बिजली की चोरी का पता लगाने के लिए इलाके में नियमित निरीक्षण कर रही थी और पुलिस उनके साथ थी। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि चंद के घर में बिजली मीटर का बाईपास पाया गया तथा पांच किलोवाट की चोरी का पता चला। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने तस्वीरें भी खीचीं तथा किस तरह मीटर को बाइपास किया गया, उसकी वीडियोग्राफी भी की।

चंद की पत्नी बिमला ने आरोप लगाया कि चार लोग उनके घर में घुस आए। उन्होंने उनके पति के साथ बहस की तथा बुरा बर्ताव किया। उन्होंने दावा किया कि उन लोगों ने कहा कि परिवार बिजली की चोरी कर रहा है, इसलिए केवल 500 रुपए का ही बिजली बिल आया। बाद में केजरीवाल और अन्य ने 114 वार्डों में प्रदर्शन किया और बिजली की दर में वृद्धि के खिलाफ बिजली बिल जलाए। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और कुमार विश्वास ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सोमवार को टीम केजरीवाल दक्षिण दिल्ली में डीईआरसी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 20:05

comments powered by Disqus