टूट गईं सभी उम्मीदें: भुल्लर की पत्नी

टूट गईं सभी उम्मीदें: भुल्लर की पत्नी

नई दिल्ली : खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर की पत्नी ने शुक्रवार को कहा कि 18 वर्षों के इंतजार के बाद आज उनकी सभी उम्मीदें टूट गईं। उन्होंने पूछा कि सिर्फ उन्हें ही ‘निशाना’ क्यों बनाया गया। उच्चतम न्यायालय ने भुल्लर की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की याचिका को आज खारिज कर दिया।

कनाडा में रह रही नवनीत कौर ने कहा कि हम काफी परेशान हुए और हमने लंबे समय तक इंतजार किया, हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने दावा किया कि उनके पति के लिए व्यवस्था निष्पक्ष नहीं रही और पूछा कि 1984 के सिख विरोधी दंगे के जिम्मेदार लोगों को अभी तक सजा क्यों नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि मेरी सारी उम्मीदें टूट गई हैं। ये सब सिखों के साथ ही क्यों हो रहा है। उन लोगों को कोई क्यों सजा नहीं दे रहा जिन्होंने 1984 में बड़े पैमाने पर सिखों की हत्या की। कौर ने कहा कि किशोरी लाल, जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को दंड क्यों नहीं दिया जा रहा। इतने वर्षों बाद भी उनका मुकदमा चल रहा है और अदालत ने टाइटलर के खिलाफ फिर से जांच का आदेश दिया है। पर्याप्त साक्ष्य हैं लेकिन उन्हें अब भी दंड नहीं दिया जा रहा और भुल्लर के खिलाफ जबकि साक्ष्य नहीं है, उसे सजा दे दी गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 19:23

comments powered by Disqus