Last Updated: Friday, June 21, 2013, 10:49

गलसी (कोलकाता) : पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों में हुई बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं पर विपक्ष एवं बुद्धिजीवियों के निशाने पर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय समाचार चैनलों पर रेप पर चर्चा करने वाले पोर्नोग्राफी से जुड़े हुए हैं।
कुछ स्थानीय टीवी चैनलों पर आयोजित होने वाले टॉक शो का हवाला देते हुए ममता ने आरोप लगाया, ‘हाल ही में दो से तीन बलात्कार की घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रत्येक शाम ये तथाकथित बुद्धिजीवी हमारी माताओं एवं बहनों का अपमान करते हैं। कुछ चैनल बंगाल के लोगों का अपमान कर रहे हैं।’
ममता के मुताबिक, ‘ये चैनल सही काम नहीं कर रहे। जो चीजें बच्चे नहीं जानते, उन बातों को ये चैनल उन्हें बता रहे हैं। टॉक शो में किसे बुलाया जा रहा है? इनमें से कई पोर्नोग्रॉफी से जुड़े हैं। वे सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करते हैं लेकिन वास्तव में वे पैसे के लिए काम करते हैं। टॉक शो भी पैसे का तमाशा है।’
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह बंगाल का अधिकार को छीन रही है। सीपीएम की सरकार को कर्ज लेने की छूट दी गई और उसका खामियाजा बंगाल की जनता को उठाना पड़ रहा है। ममता ने कहा कि जब हम कर्ज लेना चाहते है तो उसमें भी केंद्र सरकार बाधा पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 सालों में जो काम सीपीएम ने नहीं किया वह काम तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने दो सालों में कर दिखाया है। इन दो सालों में चार यूनिवर्सिटी खोली जा रही हैं। एक लाख से अधिक लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 09:55