टॉपलेस हुई ब्रिटेन की डांसर, मैनेजर सस्पेंड

टॉपलेस हुई ब्रिटेन की डांसर, मैनेजर सस्पेंड

फरीदाबाद : सूरजकुड में चल रहे इंटरनेशनल टैटू कन्वेंन्शन में ब्रिटेन की डांसर सोफिया डिस्ग्रेस द्वारा नृत्य के दौरान टॉपलेस होने के मामले में हरियाणा टूरिज्म ने होटल राजहंस के मैनेजर राजीव सब्बरवाल को निलंबित कर दिया है वहीं हरियाणा टूरिज्म ने थाना सूरजकुंड में इस मामले को लेकर आयोजकों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

गत 5 अक्तूबर को सूरजकुंड के राजहंस होटल में तीन दिवसीय इंटरनेशनल टैटू कन्वेंशन का अयोजन किया गया था। शुक्रवार को टैटू कन्वैंशन में ब्रिटेन की डांसर सोफिया डिस्ग्रेस द्वारा नृत्य किया जा रहा था। नृत्य करते-करते हुए कुछ ही देर में उसने अपने ऊपरी वस्त्र उतार दिए और टॉपलैस होकर डांस करने लगी। इससे हॉल में अफरातफरी मच गई।

हरियाणा टूरिज्म ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजहंस के मैनेजर राजीव सब्बरवाल को निलंबित कर दिया और आयोजकों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शिकायत दी है। थाना सूरजकुंड के एसएचओ जितेश कुमार का कहना है कि उन्हें टूरिज्म विभाग की तरफ से शिकायत मिली है जिस पर पुलिस द्वारा काईवाई की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 23:13

comments powered by Disqus