टोल-फ्री नम्बर से जनाधार बढ़ाएगी भाजपा

टोल-फ्री नम्बर से जनाधार बढ़ाएगी भाजपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अपना खोया जनाधार हासिल करने के तमाम जतन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब नेतृत्व को आम जनता तथा कार्यकर्ताओं तक लाने के लिए आगामी 21 जनवरी से एक ‘टोल-फ्री’ नम्बर शुरू करेगी जिस पर कारकुनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतें और सुझाव राष्ट्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचेंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को पार्टी की ‘अटल संकल्प यात्रा’ की शुरूआत वाले दिन दल के पूर्व नेता कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी राष्ट्रवादी का भगवा दल में विलय होगा। उसी दिन पार्टी एक महत्वाकांक्षी टोल-फ्री नम्बर भी शुरू करेगी जिस पर प्रदेश का कोई भी भाजपा कार्यकर्ता या कोई आम आदमी अपनी शिकायतें अथवा सुझाव दर्ज करा सकेगा।

उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की परिकल्पना के परिणामस्वरूप शुरू किए जा रहे एक टोलफ्री नम्बर के लिए एयरटेल के साथ करार किया गया है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी आगामी 21 जनवरी को इस टोलफ्री नम्बर की शुरुआत करेंगे। पाठक ने बताया कि टोल फ्री नम्बर डायल करने वाले को कई विकल्प दिए जाएंगे। मसलन वह पार्टी से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहता है, या सुझाव देना चाहता है। सरकार या अधिकारी से स्थानीय स्तर पर कोई दिक्कत हो और वह मदद चाहता हो।

उन्होंने बताया कि अगर दर्ज शिकायत या सुझाव प्रदेश अथवा राष्ट्रीय स्तर का है तो उसे जरूरत के हिसाब से सूबाई या शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। पाठक ने बताया कि इस कवायद का मकसद पार्टी को आम जनता तथा कार्यकर्ताओं के और नजदीक ले जाना है। मुश्किल वक्त में भाजपा को अपने नजदीक पाकर जनता पार्टी से जुड़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 21:07

comments powered by Disqus