ट्रक-कार के बीच भिड़ंत, 4 लोग जिंदा जले

ट्रक-कार के बीच भिड़ंत, 4 लोग जिंदा जले

धार (म.प्र) : जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर धामनोद के निकट शनिवार को ट्रक द्वारा एक मारुति कार को टक्कर मार दिये जाने से कार में लगी आग के चलते उसमें सवार एक महिला सहित चार व्यक्तियों की जलकर मौत हो गयी, जबकि चालक किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर के अग्रवाल परिवार के लोग मारुति में सवार होकर पुणे जा रहे थे कि तभी धमनोद के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मारुति को टक्कर मार दी। इस टक्कर में मारुति में आग लग गयी। चालक किसी तरह कार से बाहर कूद गया लेकिन शेष चार बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गयी।

इस घटना में मृतकों की पहचान इंदौर निवासी दिलीप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, समय अग्रवाल तथा रश्मि अग्रवाल के रुप में हुई है। इस हादसे के बाद ट्रक में भी आग लग गयी । ट्रक चालक भागने के प्रयास में जलता हुआ ट्रक लेकर एक किलोमीटर आगे तक चला गया, परन्तु बाद में ट्रक भी पलट गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 14:47

comments powered by Disqus