ट्रक ने छात्र को कुचला, पथराव - Zee News हिंदी

ट्रक ने छात्र को कुचला, पथराव

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के देहली गेट क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आकर छात्र की मौत से नाराज लोगों की भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया तथा कई वाहनों में आग लगा दी।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहली गेट क्षेत्र के नागापुल इलाके में एक ट्रक ने अपने दोस्त को स्कूल छोड़ने जा रहे विकास (14) को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर जमकर पथराव किया तथा उसकी एक जीप तथा एक अन्य मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

 

आंदोलित लोगों का आरोप था कि घटनास्थल के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को रिश्वत लेकर छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 16:24

comments powered by Disqus