Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 04:23
मैनपुरी (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार देर शाम एक ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर में लगभग 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि ऊंचा थाना क्षेत्र के हवेली गांव के निकट लगभग 40 लोगों को लेकर तिलक चढ़ाने एटा जा रही एक बस ट्रक से भिड़ गई जिससे 26 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि दुर्घटना में 12 से अधिक लोग गंभीर रप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी सतीश कुमार और उप प्रखंडीय जिलाधिकारी जय शंकर दुबे दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 11:28