Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 22:44
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति मशीन की कथित खराबी के कारण मर गए चार मरीजों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया । इसी अस्पताल में एक और गंभीर रूप से बीमार मरीज की मौत हो गयी एवं उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत की वजह भी वही है।
आलोचनाओं से घिरी सरकार ने जांच पैनल की रिपोर्ट के आधार पर दंडात्मक कार्रवाई का संकेत दिया। पैनल उत्तर दिल्ली के सुश्रुत ट्रामा सेंटर गया था, जहां यह घटना हुई।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। सरकार ने हादसे में मरे लोगों के करीबी रिश्तेदारों को दो दो लाख रूपए देने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया ने कहा कि उस ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसपर अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति मशीन चलाने की जिम्मेदारी थी। पुलिस को मामले की जांच जल्द करने को कहा गया है।
प्राथमिक जांच के अनुसार दरअसल जब अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेंडर खत्म हो गए तब ठेकेदार उसकी आपूर्ति नहीं कर पाया और मरीजों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 22:44