ट्रेन की छत पर बैठे पांच की मौत - Zee News हिंदी

ट्रेन की छत पर बैठे पांच की मौत

अजमेर. ट्रेन की छत पर बैठ यात्रा कर रहे पांच अभ्यर्थियों को यह यात्रा जीवन पर भारी पड़ गई. पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ट्रेन की छत पर बैठे इन युवकों की रविवार तड़के ओवरब्रिज से टकराने के कारण मौत हो गई. घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए.

 

हादसा रात करीब 1 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर आदर्शनगर रेलवे बाईपास पुल पर हुआ. हादसे में शिकार हुए सभी युवक राजस्थान के हैं तथा उनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है. इस बीच रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रविवार को अजमेर और जयपुर के बीच विशेष यात्री गाड़ी चलाने की घोषणा की है.

 

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि दुर्घटना में हताहत हुए सभी युवकों की शिनाख्त हो गई है. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राम प्रसाद पुत्र रोडा मीणा निवासी सीकर तथा धर्मपाल पुत्र गोमाराम निवासी जयपुर को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि दो अन्य घायल महेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण जाट निवासी फुलेरा और राम गोपाल पुत्र हनुमान सहाय का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

 

उन्होंने बताया कि मृतकों में कमलेश पुत्र नरेन्द्र जाट निवासी चौमू शिव प्रसाद पुत्र भागीरथ मीणा निवासी मनोहरपुरा जिला सीकर, अनिल पुत्र राम करण निवासी सीकर, परमेश्वर पुत्र सोहनलाल निवासी सीकर तथा रमेश पुत्र कानसिंह निवासी हनुमानगढ़ शामिल है.

 

घटना की जानकारी भीलवाड़ा पहुंचने पर हुई जब थ्री टीयर वातानुकूलित कोच के कंडक्टर ने कोच की छत से खून का रिसाव देखा. यह गाड़ी तड़के लगभग चार बजे भीलवाड़ी पहुंची थी. तत्काल रेलवे पुलिस तथा अन्य लोगों ने मृतकों के शवों एवं घायलों को रेल से नीचे उतारा.

 

रेलवे सुरक्षा टीम और उच्चाधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अजमेर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक संजय दास, अतिरिक्त वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) डीबी कासार रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एके सेंगर भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.(एजेंसी)

First Published: Sunday, September 25, 2011, 16:58

comments powered by Disqus