Last Updated: Friday, November 23, 2012, 09:18

मथुरा : भूतेश्वर रेलवे क्रासिंग के निकट एक ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी । यह हादसा यहां पर अक्षय नवमी के अवसर पर आयोजित की गयी परिक्रमा के दौरान हुयी ।
पुलिस ने बताया कि नोएडा की रहने वाली विश्वंभर की पत्नी रामवती और 60 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति उस समय ट्रेन की चपेट में आ गये जब वे रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे थे।
एक अन्य घटना में चार बच्चों सहित 13 श्रद्धालु उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गये जब एक तेज रफ्तार बस ने वृंदावन में परिक्रमा करने के दौरान उन्हें टक्कर मार दी ।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर राधे और एक महिला की हालत गंभीर बनी हुयी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 09:18