Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 19:21
भोपाल : हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर एक युवती की मोबाइल से ‘वीडियो क्लिप’ बनाई और विरोध करने पर उससे मारपीट की। घटना में एक अन्य सीआरपीएफ जवान ने भी साथ दिया।
शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के भोपाल थाने से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार हंगामा बढ़ने पर किसी ने चेन खींचकर रेलगाड़ी को रूकवा दिया। इस पर दोनों जवान भाग गए। बाद में युवती की शिकायत पर जीआरपी थाना भोपाल में दो जवानों के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया।
दिल्ली से भोपाल आ रहे सीआरपीएफ के जवान इस स्लीपर कोच में थे। इसी कोच में विदिशा से रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री भी थे। इनमें अपनी एक सहेली के साथ पीड़ित युवती भी शामिल थी।
मामले के अनुसार यात्रा के दौरान पीड़ित युवती की नजर सामने बैठे सीआरपीएफ जवान पर पड़ी जो काफी देर से उसे घूर रहा था। युवती को लगा कि उसने अपने मोबाइल से उसकी ‘वीडियो क्लिप’ बनाई है।
युवती ने जवान से बहस करते हुए मोबाइल छीन लिया। नाराज सीआरपीएफ जवान ने युवती को तमाचा मार दिया, इस बीच एक और जवान युवती से उलझ गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:21