ट्रेन में महिला से सपा नेता द्वारा छेड़छाड़ मामले में यूपी विधान परिषद में हंगामा

ट्रेन में महिला से सपा नेता द्वारा छेड़छाड़ मामले में यूपी विधान परिषद में हंगामा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आज बसपा के सदस्यों ने बीती रात पदमावत एक्सप्रेस में महिला सहयात्री के साथ सपा नेता चन्द्रनाथ सिंह द्वारा कथित अभद्र व्यवहार को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके कारण सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। सदन की बैठक शुरु होते ही बसपा सदस्य इस मामले में समुचित कार्रवाई की मांग करते हुए सदन के बीच में आ गये और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरु कर दी।

बार बार के आग्रह के बाद जब बसपा सदस्य अपनी सीटों पर जाने को तैयार नहीं हुए तो सदन के सभापति गणेश शंकर पांडेय ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। बाद में स्थगन दस मिनट के लिए और बढा दिया, जिसके कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 20:30

comments powered by Disqus