Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 13:17

गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन के निकट एक और शव बरामद किये जाने के साथ ही पिछले रविवार को उत्तर पूर्वी लोगों को गुवाहाटी लेकर जा रही एक विशेष ट्रेन में हुयी हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जोरहाट जिले में मजुली नदी द्वीप के रहने वाले एक व्यक्ति का शव कल बरामद किया गया। मरने वाले छह व्यक्तियों में से तीन दक्षिण असम की बराक घाटी के हैलाकांडी जिला के, एक-एक जोरहाट और नागांव जिला का और एक मणिपुर के थोउबल जिले का रहने वाला था।
समस्या वाले कोकराझाड़, चिरांग और धुबरी जिलों में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है जिसे देखते हुए कर्फ्यू में आज ढ़ील दी गयी है। बिश्नोई ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास कर रहा है और हमारा उद्देश्य पूरी तरह से शांति स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि कल ईद के दौरान सुबह नौ बजे से दोपहरबाद तीन बजे तक कफ्र्यू में ढ़ील दी गयी और नमाज शांतिपूर्वक अदा की गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 13:17