Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 09:07
इलाहाबाद: इलाहाबाद स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर में दौड़ के दौरान बेहोश होकर गिरे एक और प्रशिक्षु जवान की मंगलवार को मौत हो गई। सीआरपीएफ के पड़िला ग्रुप सेंटर में अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र स्थापित है। यहां रंगरूटों को प्रशिक्षित किया जाता है। रविवार को प्रशिक्षण का अंतिम मुकाबला था। रंगरूटों ने अंतिम मुकाबले में खुद को साबित करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। इस दौरान अचानक कुछ जवान बेहोश होकर गिर पड़े।
सभी जवानों को ग्रुप सेंटर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में तीन की हालत बिगड़ने पर रामबाग स्थित एक निजी नर्सिग होम में लाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को प्रशिक्षु जवान धर्मेद्र कुमार सिंह की मौत हो गई। वह हरियाणा का रहने वाला था।
इससे पहल आसाम के रहने वाले मुनेद्र कर्णिका नाम के रंगरूट की सोमवाद रात मौत हो गई थी। अभी राजकुमार नाम के एक जवान का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जवानों की हालत बिगड़ने का कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. एके बंसल ने बताया कि तीनों जवान गर्मी से बीमार हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 09:07