Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 23:06

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर अब 10 लाख हो गई है। हालांकि, एक साल पहले नवंबर 2011 में मोदी के प्रशंसकों की संख्या चार लाख थी। तब से उनके छह लाख प्रशंसक जुड़े हैं जिससे मंगलवार को यह आंकड़ा 10 लाख पहुंच गया।
मोदी ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्विट किया, ‘10 लाख प्रशंसक ये महज संख्या भर नहीं हैं बल्कि ये आपके प्यार और लगाव को जाहिर करता है।’ भाजपा के मीडिया सलाहकार जगदीश भवसर ने कहा कि मोदी के विकास के एजेंडे को देश और दुनिया भर में स्वीकार किया गया है। यह उनके प्रशंसकों की संख्या में बढ़ोतरी से झलक रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 23:06