Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 08:23

नई दिल्ली: अधिकाधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयास के तहत दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने ट्विटर पर अपना लॉग-इन कर सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में कदम रखा।
तीस जून को पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने के बाद कुमार ने 13 जुलाई को अपना ट्विटर एकाउंट डेल्ही पुलिस 2 शुरू किया था और पिछले तीन दिनों में दो ट्विट किया।
तेरह जुलाई को उन्होंने अपने पहले ट्विट में लोगों से दिल्ली पुलिस की पहल युवा के लिए समर्थन मांगा था जिसका लक्ष्य बच्चों और बालिगों को अपराध से दूर रखने के लिए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना है।
उन्होंने दूसरा ट्विट देर रात जनसंपर्क के बारे में किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 08:23