Last Updated: Monday, January 9, 2012, 07:01
कानपुर : शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस आदेश को नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शीत लहर को देखते हुये यूपी बोर्ड व सरकारी स्कूलों के अलावा सीबीएसई, आईसीएससी, केन्द्रीय विद्यालयों और सभी निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक की कक्षायें 13 जनवरी तक बंद रहेंगी । उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी ।
गौरतलब है कि शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हल्की बारिश ने मौसम को और भी सर्द बना दिया है । सुबह और शाम कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 13:33