Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 00:47
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चूंकि सेबी और रिजर्व बैंक चिटफंड कंपनियों की निगरानी करने में नाकाम रहे, इस वजह से वह सारदा समूह द्वारा ठगे गए निवेशकों को उनके पैसे वापस करने के लिए केंद्र से 500 करोड़ रपए देने की मांग करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तूफान पिछली (वाम मोर्चा) सरकार के कामों और केंद्र सरकार की लापरवाह नीतियों की वजह से आया। सेबी और रिजर्व बैंक ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी। वह बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। बनर्जी ने इससे पहले ठगे गए निवेशकों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत कोष की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि इस वजह से केंद्र को निवेशकों को उनका पैसा वापस लौटाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम इस काम के लिए केंद्र से 500 करोड़ रुपये की मांग करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 00:47