ठाकरे की याद में शिवाजी पार्क में बाग बनाने को मंजूरी

ठाकरे की याद में शिवाजी पार्क में बाग बनाने को मंजूरी

ठाकरे की याद में शिवाजी पार्क में बाग बनाने को मंजूरीमुंबई : शिवसेना-भाजपा के नियंत्रण वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी( ने शिवाजी पार्क में दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे की याद में एक बाग के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इससे कुछ घंटों पहले शिवाजी पार्क से ठाकरे का अस्थायी स्मारक हटा दिया गया था।

बीएमसी में शिवसेना के समूह नेता यशोधर फांसे ने आज एक 40 वर्ग फुट लंबे और 20 वर्ग फुट चौड़े बाग के निर्माण का प्रस्ताव रखा जिसे समूह नेताओं की दोपहर में हुई एक बैठक में स्वीकार कर लिया गया। बैठक में शिवसेना की सहयोगी भाजपा, कांग्रेस, राकांपा और मनसे शामिल थे।

महानगरपालिका आयुक्त सीताराम कुन्ते ने हालांकि कानूनी पहलुओं की जांच करने के बाद अंतिम फैसला लिए जाने की बात की और कहा कि हालांकि अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त मोहन अदतानी, अंतिम मंजूरी देने से पहले स्थल का दौरा कर कानूनी पहलुओं की जांच करेंगे। इस बाग को मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के आसपास बनाए जाने का प्रस्ताव है।

सूत्रों ने बताया कि बीएमसी महाराष्ट्र सरकार को इसके बारे में बताएगा जो मामले में अतिम फैसला करने से पहले इसपर मुंबई उच्च न्यायालय से सलाह लेगी।

इससे पहले शिवसैनिकों ने महानगरपालिका अधिकारियों के साथ तीन हफ्ते से जारी गतिरोध को खत्म करते हुए कल मध्यरात्रि में शिवाजी पार्क से बाल ठाकरे का अस्थायी स्मारक हटा दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 20:43

comments powered by Disqus