'ठाकरे स्मारक विवाद में कानून का पालन होगा'

'ठाकरे स्मारक विवाद में कानून का पालन होगा'

'ठाकरे स्मारक विवाद में कानून का पालन होगा'मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि शिवाजी पार्क में बालासाहब ठाकरे का स्मारक बनाने की शिवसेना की मांग के संदर्भ में राज्य सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे कानून का उल्लंघन हो।

बाल ठाकरे की रविवार को शिवाजी पार्क में अंत्येष्टि की गयी थी। इसी मैदान में उन्होंने 40 सालों तक दशहरा रैलियों में अपने समर्थकों को संबोधित किया था। शिवसेना इसी स्थान पर ठाकरे का स्मारक चाहती है।

हालांकि कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के चलते इस मांग पर विवाद खड़ा हो गया है। शांत क्षेत्र घोषित किए जा चुके शिवाजी पार्क से जुड़ा मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां सरकार का मानना है कि यह मनोरंजन मैदान है वहीं अदालत कहती है कि यह खेल का मैदान है और यहां कोई भी निर्माण संभव नहीं है।

चव्हाण ने खबरिया चैनल से कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा जिससे कानून का उल्लंघन हो।’ उन्होंने कहा कि उन्हें अबतक दिवंगत नेता का स्मारक बनाने का कोई प्रस्ताव भी नहीं मिला है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 09:04

comments powered by Disqus