Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 06:17
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार तड़के एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं.
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. दमकल की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
डोम्बिवली शहर में पूजा फेबरिक्स फैक्टरी में लगी आग पूरे परिसर में फैल गई. आग लगने की घटना गुरुवार तड़के 4.15 बजे यह दुर्घटना हुई. उस समय नाइट शिफ्ट के कर्मचारी वहां काम कर रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा संचालित यह फैक्टरी औद्योगिक इलाके में स्थित है.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 11:47