ठाणे में पादरी ने किशोरी से किया रेप

ठाणे में पादरी ने किशोरी से किया रेप

ठाणे : नगर के एक पादरी ने शादी के बहाने 19 वर्षीय एक लड़की से अपने आवास पर बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी बीजूमन केएल (32) ने किशोरी के गर्भवती हो जाने पर उसका जबरन गर्भपात भी कराया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से कुछ कहा तो सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीर जारी कर देगा।

श्री नगर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक एसपी बारवे ने कहा कि बीजूमन के लड़की से शादी का वादा करने के बाद परेरा नगर इलाके की रहने वाली इस लड़की ने उससे जिस्मानी ताल्लुकात बनाए लेकिन उसके गर्भवती हो जाने के बाद वह मुकर गया।

बारवे ने कहा कि पीड़िता ने हमसे कहा कि उसके और बीजूमन के बीच सितम्बर 2012 से ही रिश्ते थे और आरोपी गिरिजाघर के नजदीक अपने आवास पर पेय पदार्थ में नशीली चीजें मिलाकर पिलाने के बाद उससे ‘बलात्कार’ करता था। पुलिस ने कहा कि लड़की ने मामले के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया क्योंकि पादरी ने उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने कहा कि लड़की की शिकायत पर बीजूमन के खिलाफ भादंसं की धारा 376 (बलात्कार), 328 (नशीले पदार्थ आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 420 (ठगी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 20:50

comments powered by Disqus