डा. सचान कांड: 11 को फैसला देगी अदालत

डा. सचान कांड: 11 को फैसला देगी अदालत

लखनऊ : सीबीआई की विशेष अदालत लखनउ जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई. एस. सचान की कथित तौर पर हत्या मामले में 11 फरवरी को आदेश सुनाएगी।

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) नीलकांत मणि त्रिपाठी ने डाक्टर सचान की पत्नी की वकील तथा सीबीआई के अधिवक्ता द्वारा मामले में बहस मुकम्मल किए जाने के बाद फैसला की तारीख 11 फरवरी तय की।

गौरतलब है कि सीबीआई ने जून 2011 में लखनउ जिला जेल में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए डाक्टर सचान की मौत के मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि सचान ने आत्महत्या की है। इस रिपोर्ट को सचान की पत्नी मालती ने अदालत में चुनौती दी है। उनका कहना है कि सचान की हत्या की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 09:40

comments powered by Disqus